23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

छह से आठ तक के सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से उनके बीच मायूसी देखी गयी

– 01 से 07 जनवरी तक अपने मूल विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के तौर पर देंगे योगदान छातापुर. सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को बीआरसी कर्मियों द्वारा करीब 450 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक एक से सात जनवरी 2025 तक अपने मूल विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि शुक्रवार को कक्षा एक से पांच तथा कक्षा नौ व 10 एवं 12वीं के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जबकि छह से आठ तक के सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से उनके बीच मायूसी देखी गयी. इस संदर्भ में बीइओ प्रभा कुमारी ने बताया कि कक्षा छह से आठ वाले शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जिला से मंगाया जा रहा है. दो से तीन दिनों के अंदर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बीआरपी दिलखुश कुमार, सुनील कुमार, सतीश कुमार, अक्षय कुमार व रामानंद कुमार प्रतिनियुक्त थे. वहीं विशिष्ट शिक्षक नरेश कुमार निराला, निरंजन कुमार, नरेश कुमार मंडल, मणिबोध कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, मो अमजद अहमद, मो अरबाज आलम, शशिभूषण सिंह, सुमन कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, अरूण कुमार मेहता, श्याम कुमार मेहता, राजेश कुमार मुखिया, सत्येंद्र कुमार, निक्की कुमारी, नीलू कुमारी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, रेणु कुमारी, सौदागर मुखिया, कृष्णमोहन चौधरी, अलख अकेला, रूबी कुमारी, संगीता कुमारी, पवन चौधरी, सिजेंद्र सुमन, प्रणव कुमार, प्रवीण कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें