बनमा ईटहरी. प्रखंड की महारस पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें आगामी जीपीडीपी 2025-26 में पंचायत के विभिन्न वार्ड में होने वाले कार्य पर चर्चा की गयी. पक्की सड़क से लेकर नाला निर्माण, मिट्टी भराई व सोलिंग कार्य को लेकर मौजूद ग्राम सभा में पंचायत सचिव श्यामानंद राम ने संबंधित योजना की सूची बनायी. वहीं आमसभा में ऐसे लोग जिनके घर तक कई वर्षों से सड़क व नाला का निर्माण नहीं किया गया है. इस कारण वहां के लोगों को बारिश के समय में भारी कठिनाई का सामना कर आवागमन करना पड़ता है. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत में खेल मैदान, विद्यालय की चहारदीवारी, सड़कों व सार्वजनिक जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य, यात्री शेड बनाने व इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. कुछ जगहों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की भी मांग की गयी है. आयोजित ग्रामसभा स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि कई महीनों से स्वच्छता कर्मियों का वेतन नही मिला है. साथ ही ठेला के मरम्मति की भी राशि नहीं मिली है. इस कारण स्वच्छता कर्मियों में काफी नाराजगी है. वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार उर्फ पंचू सिंह, अमित कुमार, पूर्व समिति नवीन कुमार, उपमुखिया संतोष कुमार, मनोज यादव, विजय सिंह, शौकत आलम, दाऊद आलम, राजू कुमार, रविंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है