जीरवा पस्तपार पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सहित अन्य चार मामले में था संलिप्त, प्रतिनिधि, पतरघट. पस्तपार पुलिस ने शुक्रवार की शाम पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप से कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त दो अपराधियों को एक कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया व बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पस्तपार पंकज कुमार यादव ने बताया कि जीरवा पस्तपार पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सहित अन्य चार मामले में संलिप्त दिलखुश कुमार पिता अमरेंद्र यादव ग्राम परसी थाना अरार जिला मधेपुरा, चंदन कुमार पिता जयकृष्ण पासवान ग्राम जोगबनी थाना गम्हरिया जिला मधेपुरा का पस्तपार पुलिस को तलाश थी. गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में पुअनि संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप दोनों को काले रंग की बाइक के साथ गिरफ्तार किया व तलाशी के दौरान चंदन कुमार की कमर से एक लोडेड कट्टा और पेंट की जेब से एक खोखा बरामद किया. हथियार बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ पस्तपार थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार दिलखुश कुमार व चंदन कुमार का आपराधिक इतिहास का खुलासा करते कहा कि पस्तपार पुलिस को पस्तपार थाना में चार मामले, मुरलीगंज थाना में 2, अरार थाना में 4, उदाकिशुनगंज थाना में 1, बैजनाथपुर थाना में 1 आपराधिक मामला दर्ज है. इसमें हत्या, लूट, छिनतई सहित कई आपराधिक घटनाएं शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी होने से पस्तपार पुलिस ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है