10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक मनाने वालों की पहली पसंद पंचपहाड़ी, नव वर्ष पर लगेगी सैलानियों की भीड़

स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में पंचपहाड़ी पहली पसंद है.

सोनो. स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में पंचपहाड़ी पहली पसंद है. प्रखंड मुख्यालय सोनो से लगभग तीन किलोमीटर दूर सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित यह पहाड़ प्राकृतिक सौंदर्य को अपने में समेटे हुए हैं. यहां की वादियां लोगों को खूब आकृष्ट करते है. यूं तो घूमने के लिए लोग यहां आते ही है लेकिन सर्दी का मौसम शुरू होते ही पिकनिक करने वालों से यह पंचपहाड़ी गुलजार रहता है. अमरावती धाम के नाम से भी लोग इसे जानते है क्योंकि यह आध्यात्मिक जगह है. प्राचीन समय में ऋषि की तपो स्थली रहा यह पहाड़ हाल के समय में भी अध्यात्म का स्थल रहा है. साधु संतों को भी यह पहाड़ खूब भाता है. पहाड़ पर प्राचीन समय में ऋषियों द्वारा तपस्या के लिए जिस गुफा का इस्तेमाल किया जाता था वह आज भी मौजूद है. पहाड़ पर स्थित कई मंदिर और बैंगा व नावा पहाड़ पिकनिक मनाने वालों के लिए दर्शनीय है. यहां आकर लोग पिकनिक मनाने के अलावे पहाड़ के ऊपर भी घूमते है. इस तरह यातायात की सुगमता से युक्त प्रकृति की गोद में बैठे इस पहाड़ी को लोग पिकनिक के लिए सही मानते हैं. दिसंबर माह में पिकनिक के लिए आने वाले युवाओं से गुलजार रहा पंचपहाड़ी जनवरी में भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. खासकर एक जनवरी को यहां युवाओं की काफी भीड़ लगती है. युवा वर्ग के लोग ग्रुप में आकर यहां पिकनिक का आनंद उठाते है जबकि अन्य समय में परिवार के साथ लोग यहां आकर पिकनिक मनाते है. दरअसल बड़े-बड़े चट्टानों का ओट पिकनिक मनाने वालों को एकांत की अनुभूति देते हुए ग्रुप को भीड़ से अलग करता है साथ ही पानी व लकड़ी की उपलब्धता भी रहती है. इसके अलावे वाहन की पहुंच सुगमता से है. इन सभी कारणों से भी लोग पिकनिक के लिए यहां आना पसंद करते है. पिकनिक स्पॉट और रमणीय स्थल होने के बावजूद यह खूबसूरत जगह उपेक्षित है. स्थानीय लोग कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधि से पंचपहाड़ी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग करते आ रहे है फिर भी यह जगह उदासीनता का दंश झेल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें