नहीं चलेगी बिना हेलमेट के बाइक, ट्रैफिक डीएसपी – 2025 अपने लिए नहीं, परिजनों के लिए हेलमेट का करें उपयोग कटिहार जिला पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस इन दिनों हेलमेट लगाकर बाइक चलाओ अभियान में जुटी हुई है. आम हो या खास बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले का फाइन काटा जा रहा है. यही वजह है कि जिले के तकरीबन 50 फ़ीसदी से अधिक बाइक चालक हेलमेट का उपयोग कर रहे. जिले के सभी अनुमंडल में गहन चेकिंग अभियान को लेकर लोग फाइन से बचने के लिए फिलहाल हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे हैं. लेकिन यह स्थिति बरकरार रहे. जिसके लिए जिला पुलिस की चेकिंग अभियान शहर के चौक चौराहों से लेकर गांव की सडकों तक जारी है. यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी. ऐसे में जिले के लोगों में अब हेलमेट लेकर बाइक चलाने का आदतन बदलाव करना चाहिए. बता दें कि एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह, सहायक थानाध्यक्ष के साथ अमर जवान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दूसरी ओर ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जिले के सभी अनुमंडल में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि लोग अपने में बदलाव लाये और हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक लाख से अधिक रुपए का फाइन ट्रैफिक पुलिस ने वसूला है. इसके अलावा जिला पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग अभियान जारी रखी है. कहते हैं अधिकारी ————————- जिले में बाइक चलाने वाले वाहन चालक को अब अपने में बदलाव लाने की जरूरत है. वर्ष 2025 अपने लिए नहीं अपितु अपने परिजनों के लिए हेलमेट का उपयोग करें. क्योंकि हेलमेट के कारण सैकड़ों जिंदगी बच गयी है. जबकि बिना हेलमेट के सैकड़ों लोगों ने जान गंवायें हैं. आपकी सुरक्षा ही हमारा दायित्व है. इसलिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करें. सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है