वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर पुलिस के जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में रिखिया थानेदार संजय कुमार के खिलाफ चार लोगों ने शिकायत की थी. इन मामलों में रिखिया थानेदार को स्पष्टीकरण करते हुए मामले की जांच कर डीएसपी से एसपी ने रिपोर्ट मांगी थी. उसी आधार पर रिखिया थानेदार संजय को शुक्रवार रात में एसपी ने निलंबित कर दिया. वहीं उसकी जगह एसपी कार्यालय के पीसी शाखा में कार्यरत एसआइ दीपक साह को एसपी ने रिखिया थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. रिखिया थाने के नये थाना प्रभारी की पोस्टिंग से संबंधित जिलादेश पुलिस कार्यालय से निर्गत हो चुका है. नये थाना प्रभारी को शीघ्र योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी हो कि 18 दिसंबर को आरके मिशन सभागार में आयोजित पुलिस के जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में रिखिया थाने के खिलाफ सबसे अधिक शिकायतें मिली थी, जिसपर एसपी ने रिखिया थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए चार दिनों के भीतर संबंधित मामले में त्रुटि निराकरण नहीं होने पर चेतावनी दी थी. एक पीड़ित देवीचक निवासी लालमोहन दास के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने रिखिया थानेदार से शोकॉज पूछा था. साथ ही डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. लालमोहन का आरोप था कि विपक्षियों ने मार कर उसका सिर फोड़ दिया, जबकि थानेदार ने एसपी को कार्यक्रम में बताया था कि लालमोहन ने खुद अपना सिर फोड़ा है. यह सुन एसपी भड़क गये थे और थानेदार को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है