सुपौल. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने एक बार फिर युवा जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर किशनपुर प्रखंड निवासी प्रियंका कुमारी को मनोनीत किया है. प्रियंका को भेजे मनोनयन पत्र में उन्होंने कहा है कि संगठन के प्रति लगाव व आपकी कार्यकुशलता को देखते हुए लगातार दूसरी बार आपको युवा जदयू सुपौल की कमान सौंपी गयी है. नव मनोनीत जिलाध्यक्ष से अपेक्षा की गयी है कि वह निरंतर मूल पार्टी व युवा जदयू की मजबूती की दिशा में प्रयत्नशील रहेगी. साथ ही नीतीश सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगी. वहीं प्रियंका ने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें दूसरी बार युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनाया गया है, उस आशा व विश्वास पर वह हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करेंगी. कहा कि महाविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए व युवाओं के रोजगार की दिशा में कार्य करेगी. साथ ही नये युवाओं को युवा जदयू से जोड़ने का कार्य करेगी. अपने मनोनयन पर प्रियंका ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व जिला के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं जिले के पार्टी पदाधिकारियों ने प्रियंका को बधाई दी है. बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, ओम प्रकाश यादव, किशन मंडल, खुर्शीद आलम, रामचंद्र यादव, निर्धन पासवान, प्रमोद कुमार मंडल, अभय कुमार मिश्रा, हरिमोहन विश्वास, अमित गुप्ता, सौरभ झा, पूनम देवी, चांदनी पासवान, सागर यादव, अजय कुमार अजनबी, अजय जायसवाल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है