13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में बैंक मैनेजर के बंद घर से 20 लाख की चोरी

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलापुर में चोरों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर के बंद घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर, सामान व नकद समेत 20 लाख की चोरी कर ली.

-गढ़वा ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं सुधांशु कुमार उपाध्याय

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने की मामले की जांच-पड़ताल

प्रतिनिधि, साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलापुर में चोरों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर के बंद घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर, सामान व नकद समेत 20 लाख की चोरी कर ली. घटना एक-दो दिन पहले की है, लेकिन मकान मालिक को शुक्रवार की रात जानकारी हुई. जब उनका ड्राइवर समलापुर स्थित उनके घर पहुंचा. उसने देखा कि घर के मेन डोर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर से बंद है. वह पीछे की ओर से घर के अंदर गया, तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं. कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उसने पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, उक्त मकान के मालिक सुधांशु कुमार उपाध्याय गढ़वा ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. उनकी पत्नी नेहा नीरज गोड्डा के एलआइसी ऑफिस में ब्रांच मैनेजर हैं. दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी की जगह पर थे. बीच-बीच में आकर उनका ड्राइवर शेख कासिम के अलावा एक अन्य व्यक्ति मकान की देखभाल करता है. .

शनिवार की सुबह पहुंची मकान मालकिन

मकान मालकिन नेहा नीरज को जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह गोड्डा से अपने बच्चों के साथ साहिबगंज पहुंची. उन्होंने बताया कि घर में रखे सोने के कंगन, सोने की चेन, मंगलसूत्र, सोने के झुमके, सोने की अंगूठी, सोने का बेसर के अलावा सोने के कई जेवर थे, जिनकी चोरी हो गयी है. उन्होंने आभूषण की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये बतायी है. दो टीवी, एक लैपटॉप तीनों की कीमत तकरीबन तीन लाख और नकद तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गयी है. उन्होंने पूरे सामान की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी हैं. उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब है. इधर ड्राइवर शेख कासिम के अनुसार, 23 दिसंबर की रात वह मकान में पहुंचा था. उस दिन सब कुछ ठीक-ठाक था. वह वहां से गाड़ी निकाल कर वह मकान मालकिन के पास चला गया था. पुलिस ने अनुमान लगाया है की चोरी की घटना 24 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर की रात तक हुई है.

क्या कहते हैं डीएसपी

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है. घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अन्य तकनीक अपनाए जा रहे हैं, ताकि मामले का उद्भेदन किया जा सके. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

विजय कुमार कुशवाहा, मुख्यालय डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें