बलिया बेलौन निस्ता पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया अख्तर आलम ने किया. ग्रामीणों से विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए लोगों के समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा की वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राथमिकता के आधार पर पंचायत में विकास का कार्य होगा. जो सब से महत्वपूर्ण है, उस योजना का पहले काम होगा. लोगों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताने की बात कही. उन्होंने कहा की निस्ता पंचायत विकास के मामले में सब से आगे रहे. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का सभी लोगों को लाभ मिलना चाहिए. इस अवसर पर सभी वार्ड सदस्य एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है