बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत तैयबपुर के वार्ड एक रेंयापुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से पांच परिवारों का पांच घर जलकर राख हो गया. अग्नि कांड से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैसे ही आग लगने की सूचना गावों में फैली तो ग्रामीणों का इकट्ठा होना शुरू हो गया. ग्रामीणों की मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पांच परिवार का पांच घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंयापुर गांव के बारीक, जसीर, नूर सलाम, नसीम, अबु नसर का आवासीय घर जल कर राख हो गया है. घर में रखा बर्तन, कपड़ा, अनाज, नगद राशि सब कुछ जल कर राख हो गया है. पांचों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. आग की सूचना मिलने पर क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद, पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम ने पीड़ित परिवार से मिल कर हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सीओ से शीघ्र आपदा फंड से राशि देने की मांग की है. उन्होंने कहा की अग्नि कांड की सूचना कदवा सीओ सहित बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष को दे दी गयी है. बलिया बेलौन क्षेत्र में दमकल नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारसोई से दमकल आते आते आग से अत्यधिक क्षति हो जाती है. काफी दिनों से दमकल की मांग किये जाने के बाद भी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है