13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार तस्कर समेत 10 शराबी गिरफ्तार

चार तस्कर समेत 10 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चार शराब तस्कर एवं छह शराबी को गिरफ्तार किया. इस दौरान बाइक के अलावा 101 लीटर विदेशी शराब बरामद की. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया गांव निवासी धूप यादव के पुत्र रोशन कुमार, सुनील यादव के पुत्र दीवाना कुमार एवं टुनटुन राम के पुत्र राहुल कुमार को एक साथ बाइक सहित दो लीटर एवं टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव से स्थानीय निवासी ज्वाला यादव के पुत्र अनुज कुमार को 4 लीटर 200 एलएल देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से छापामारी के दौरान अज्ञात अवस्था में 101 लीटर 0.075 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के पोखराम गांव से टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला निवासी स्व वासु पासवान के पुत्र जवाहर पासवान, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव से स्थानीय निवासी चंदू यादव के पुत्र सोनू कुमार, सुरेंद्र यादव के पुत्र गुड्डू कुमार, रामानंद यादव के पुत्र पंकज कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर से गंगासराय गांव निवासी रामबिन सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार एवं शत्रुध्न सिंह के पुत्र उत्तम कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें