साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र में कलाई फसल का सीजन आते ही इलाके में लूटपाट की घटना में इजाफा हो जाती है. इस बाबत स्थानीय थाने में शिकायत करायी जाती है. कई लोगों की फसल लूट ली जाती है. कई मामले भी घटित होते हैं. इसको लेकर पूर्व में ही पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह के निर्देश पर दियारा क्षेत्र में मुफस्सिल थानों की पुलिस ने गश्ती कर अपराधियों को चेतावनी दी है. शुक्रवार दोपहर मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल दियारा क्षेत्र में भ्रमण कर अपराधियों को चेतावनी दी. पुलिस ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है कि अगर इस प्रकार की कोई वारदात सामने आये तो उनका अंजाम अच्छा नहीं होगा. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने व लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से रामपुर दियारा, रामपुर टोपरा, गोपालपुर दियारा क्षेत्र में थाना पुलिस व सशस्त्र बल के द्वारा कई इलाकों में भ्रमण किया गया है. ताकि फसल कटाई में किसी भी लोगों को कोई परेशानी न हो. मौके पर एसआइ अजीत लाकड़ा, एसएआइ राजेंद्र मांझी समेत दर्जनों जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है