10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

15 लाख की लागत से हुआ है भवन का निर्माण

12-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज विद्यालय परिसर में विधायक मद से मुख्यमंत्री विकास योजना से निर्मित भवन का शनिवार को विधायक जयप्रकाश यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं विद्यालय के छात्रों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दरगाहीगंज विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही मुकाम हासिल कर रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय में बच्चे का पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा है. उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जायेगी तो आगे चलकर यही बच्चे अपना समाज का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 15 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण करवाया गया है. जिससे शिक्षा को लेकर सहूलियत मिल सकेगी. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, पूर्व मुखिया कृष्णदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष खगेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, पवन यादव, शंभु सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह, बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिका व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें