परैया. थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बिगहा गांव के किसान रामप्रवेश सिंह के खलिहान में शनिवार को अचानक आग लग गयी. गांव से पश्चिम कौड़ियां गांव में बने खलिहान में करीब पांच बिगहा खेत के धान को काटकर बोझ बनाकर रखा गया था. आग की सूचना पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से नजदीकी पंपिंग सेट को चलाकर आग बुझाने की कोशिश की गयी. साथ ही स्थानीय थाने में सूचना दी गयी. इसके बाद घटनास्थल पहुंचे दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. पीड़ित रामप्रवेश सिंह ने बताया कि दोपहर के समय धान के बोझे में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. शोर मचाने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. लेकिन, खलिहान में रखे धान के बोझे जलकर राख हो गये. इससे करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. घटना की सूचना अंचल कार्यालय में दी गयी है. साथ ही पीड़ित ने बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है