14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के लाढोवाल स्टेशन पर गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है़

कोडरमा. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के लाढोवाल स्टेशन पर गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है़ रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सूचित करते हुए इन बदलावों की जानकारी साझा की है़ इस दौरान कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है़ रेलवे के अनुसार, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) 4 और 7 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी. वहीं अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) 6 और 9 जनवरी 2025 को संचालित नहीं होगी़ इसके अलावा, सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (22317) 6 जनवरी 2025 को और जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस (22318) 8 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी़ इसके साथ ही धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगासतलज एक्सप्रेस (13307) को 31 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा़ यह ट्रेन लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर कैंट होकर गुजरेगी और फिल्लौर, बिलगा, नूरमहल, नोकदर, मलसियां सहखावत, लोहिया खास व माखू स्टेशनों पर नहीं रुकेगी़ इसी प्रकार फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) 2 जनवरी 2025 से 8 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी़ रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया है़ रेलवे प्रशासन ने असुविधा से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें