9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण

आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा, अग्रवाल समाज और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा, अग्रवाल समाज और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 11 दिव्यांगों को केलीपर, 39 को कृत्रिम हाथ व पैर, सात लोगों को सुनने की मशीन, दो लोगों को छड़ी (स्टीक) और 10 लोगों को बैसाखी दी गयी. मौके पर केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि प्रेरणा शाखा ने दया और करुणा के साथ दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने का जो कार्य किया है, वह अद्वितीय है़ यह पहल न केवल उन्हें स्वावलंबी बना रही है, बल्कि समाज के प्रति उनकी भागीदारी को भी मजबूत कर रही है़ वहीं अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, प्रेरणा शाखा की मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, मंडल अध्यक्ष सारिका लठ्ठा, सचिव शीतल पौद्दार, परियोजना निदेशक दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, और रांची से आए रितेश पटवारी ने तीन दिवसीय कैंप को मानवता की मिसाल बताया़

दिव्यांगों के जीवन में नयी शुरुआत

शिविर के दौरान मिले कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों ने न केवल दिव्यांगों को नया जीवन दिया, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी लौटायी. मुरझाए हुए चेहरे अब आत्मविश्वास से दमक रहे हैं. मारवाड़ी सम्मेलन के स्थानीय अध्यक्ष रामरतन, महिला विंग की अध्यक्ष उषा शर्मा व सचिव पायल जोशी ने इस शिविर को समाज के लिए मील का पत्थर बताया़ जयकुमार गंगवाल व उदय सोनी ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगों का जीवन आसान होगा. अब वह बिना किसी दूसरे के सहारे एक जगह से दूसरे जगह चल फिर सकते है. इस अवसर पर संजय अग्रवाल, पदम सरावगी, संजय दारूका , अरविन्द चौधरी, दीपक सिंघानिया, आयुष पोद्धार, संजय नरेड़ी, संतोष लड्ढा, प्रदीप हिसारिया, चंद्रशेखर जोशी, संजय भोजनवाला, प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, मीना हिसारिया, नीतू चौधरी, कृतिका मोदी, प्रियंका बोटा, ज्योति परसरामपुरिया, संजय कुमार, कर्ण कुमार, पशुपति कुमार, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें