9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ियों में सुधार लाने का दिया निर्देश

बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनिता कुमारी, आकांक्षी फैले व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़

जयनगर. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनिता कुमारी, आकांक्षी फैले व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़ इसमें डहुआटोल, तेतरटांड, मूर्तिया, कुशवाहा टोला, बड़की धमराय रविदास टोला के आंगनबाडी केंद्र शामिल हैं. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बच्चों की संख्या का सत्यापन किया गया़ यह भी जानकारी ली गयी कि लाभार्थी बच्चों को पोषण सामग्री व शिक्षा समय पर मिल रही है कि नहीं सेविका, सहायिका की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया़ वहीं पंजीकरण व रिकॉर्ड, पोषण ट्रैकर, टीकाकरण रिकॉर्ड, मासिक गतिविधियों सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी़ इस अवसर पर बीडीओ श्री कुमार ने केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता, बच्चों के बैठने की व्यवस्था आकलन किया़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेविका, सहायिका को बेहतर सेवा प्रदान करने, बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने, केंद्रों की कार्य क्षमता बढ़ाने तथा सभी योजना को लाभुक तक पहुंचाने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की पारदर्शिता, कार्य क्षमता व सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाना है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें