पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पांच हथियार निर्माता फरार
मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गंगा पार तारापुर दियारा में छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पांच लोग पुलिस को चकमा देकर मकई खेत का सहारा लेकर फरार हो गये. इस मामले में गिरफ्तार एवं फरार तस्करों को शिनाख्त कर उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि छापेमारी में एक भी निर्मित तो दूर, अर्द्धनिर्मित हथियार की भी बरामदगी नहीं हो सकी. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना मिली कि गंगा नदी पार तारापुर दियारा में रेता और मिर्जापुर बरदह के कुछ हथियार निर्माता कुछ लोगों के साथ मिलकर वहां पर स्थित मकई खेत में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहा है. पुलिस की टीम ने तारापुर दियारा क्षेत्र में तय मकई खेत की घेराबंदी कर छापेमारी की. अपनी तरफ आते देख कुछ लोग मकई खेत का सहारा लेकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर रेता निवासी माधव सिंह के पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया. मौके पर से पुलिस ने 4 बेस मशीन, 1 ड्रील मशीन, 12 हेक्सा ब्लेड, साइकिल का फ्रॉक सहित अन्य हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.नहीं हुई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियारों की बरामदगी
मुंगेर. बताया जाता है कि पुलिस को मौके पर से निर्मित अथवा अर्द्धनिर्मित एक भी हथियार बरामद नहीं हुआ. जबकि वहां से चार-चार मिनीगन फैक्टरी के उद्भेदन का दावा पुलिस कर रही है. सूत्रों की मानें तो निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार वहां था, लेकिन जब हथियार तस्कर भागने लगा तो निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार लेकर भाग गया था. विनोद वहां पर मुंशी का काम करता था. जब हथियार कारीगर हथियार बनाने का काम खत्म करता था तो विनोद बेस मशीन, ड्रील मशीन व अन्य उपकरण को दियारा में कहीं पर गड्ढा खोद कर छिपा देता था. जब दूसरी सुबह हथियार कारीगर आता था तो जमीन खोद कर उससे उपकरण निकाल कर उसे दे देता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है