18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावाडीह में किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से, देशभर के किन्नरों का होगा जुटान

Eunuch Convention in Nawadih: बोकारो जिले के नावाडीह में अखिल भारतीय किन्नर समाज का 10 दिवसीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी 2025 से होगी.

Eunuch Convention in Nawadih: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 10 दिवसीय अधिवेशन 2 जनवरी 2025 से वेडिंग वेल्स, नावाडीह में होगा. किन्नर समाज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. किन्नर समाज के धनबाद सचिव श्वेता किन्नर ने बताया कि 2 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे अधिवेशन का उद्घाटन समाज की अध्यक्ष छमछम किन्नर करेंगी. इसका समापन 12 जनवरी को होगा. इस अधिवेशन में हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके और उनके परिवार के लिए खास पूजा करके आशीर्वाद दिया जाएगा. कार्यक्रम में पूरे भारत से 5,000 किन्नर हिस्सा लेंगे.

7 जनवरी को निकलेगी रथयात्रा

7 जनवरी 2025 को मटकुरिया से विशाल रथयात्रा निकाली जायेगी. इसमें हजारों किन्नर शामिल होंगे. रथयात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में उत्साह है. सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हैं.

धनबाद में पहली बार हो रहा है वृहद आयोजन : श्वेता किन्नर

श्वेता किन्नर ने बताया कि धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा है. इस बार छमछम अम्मा की पहल तथा पूरे राज्य के किन्नरों के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है. किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था वेडिंग बेल्स में की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वस्थ व खुशहाल रहें हमारे यजमान : छमछम किन्नर

समाज की अध्यक्ष छमछम किन्नर ने कहा कि धनबाद के किन्नर समाज की अगुवाई में पहली बार बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है. हमारे यजमान परिवार खुशहाल और स्वस्थ रहे. इसके लिए किन्नर समाज पूजा-अर्चना करेगा. सभी दुआ करें कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो.

इसे भी पढ़ें

न्यू ईयर के जश्न में कोई नहीं डाल पाएगा खलल, छेड़खानी और हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता : 26 राज्यों के 800 खिलाड़ियों का धनबाद में हुआ जुटान, देखें PHOTOS

बेस्ट सोशल एक्टिविटी के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड

चंद्रपुरा के दुगदा बाजार में 5 दुकानें जलकर राख, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें