9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में सभी पेंशनरों का बनेगा पहचान पत्र

नये वर्ष में सभी पेंशनरों का बनेगा पहचान पत्र

गढ़वा. झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज गढ़वा कार्यकारिणी समिति की एक बैठक अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री यादव ने कहा कि आयकर विभाग जो पेंशनधारी आइटीआर फाइल नहीं करते हैं तथा जिन्होंने अपना-अपना आधार पैन से नहीं जोड़ा है, उनसे प्रति माह आयकर की कटौती कर रहा है. ऐसी स्थिति में वैसे सभी लोग शीघ्र अपना आधार दुरुस्त कर पैन से जुड़वाकर अपने संबंधित बैंक को सूचित करें. मौके पर पेंशनर रामाधार ठाकुर, बृजनंदन प्रसाद, परशुराम मेहता, श्रवण कुमार, अमरनाथ गुप्ता, सुरेंद्रनाथ चौबे, गोपाल राम एवं संरक्षक सीताराम चौबे ने भी विचार व्यक्त किये. सबने संगठन एवं कल्याण कोष की मजबूती, पेंशन रूपांतरण पर रोक लगाने, आइटीआर फाइल करने, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा करने तथा कंबल वितरण करने को लेकर अपनी बात कही. बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय प्रतिवेदन को ध्वनि मत से अनुमोदित कर दिया गया. कंबल वितऱण पांच को : संगठन की ओर से कंबल वितरण आगामी पांच जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. नव वर्ष में सभी पेंशनरों का संगठन के द्वारा पहचान पत्र बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. कहा गया कि पेंशन रूपांतरण पर सरकार द्वारा 15 वर्ष की कटौती पर तत्काल रोक लगाने के लिए सरकार से अनुरोध किया जायेगा. या फिर उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया जायेगा. अंत में शोक सभा कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर सुरेंद्र चौबे, गोपाल राम, अमरनाथ गुप्ता, श्रवण कुमार, संतोष कुमार, परशुराम मेहता, रामाधार ठाकुर, बृजनंदन प्रसाद, शशि भूषण राम, सुनेश्वर राम, सुदामा राम, सुभाष उराँव, सरजू प्रसाद गुप्ता, माखन यादव, रामाधार यादव, गणेश यादव, दिवाकर तिवारी, रामदास दुबे व मोहम्मद इशा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें