गढ़वा. एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को ओवरलोड ट्रक से गिरे कोयले की चपेट में आकर श्याम देव प्रसाद का पुत्र अभिषेक सोनी घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि अभिषेक अपनी बाइक से नारायणपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बगल से गुजरे एक ट्रक से कोयला का टुकड़ा मोटरसाइकिल सवार अभिषेक सोनी के ऊपर गिर गया. इस घटना में उसके सिर में चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है