सिमडेगा.
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिलास्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बारूद बी बनाम बाल भवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद बी क्रिकेट क्लब ने 164 रन बनाये, जिसमें सुशांत सिंह ने 47, कैलाश यादव ने 44 और सौरभ ने 37 रन बनाये. बाल भवन क्रिकेट क्लब की ओर से प्रवीण ने तीन व शुभम ने दो विकेट लिए. लक्ष्य क्या पीछा करने उतरी बाल भवन क्रिकेट की टीम 146 रन पर सिमट गयी. इसमें सत्यजित ने 57 रनों का योगदान दिया. बारूद बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिलाष झा 5.2 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा मैच एलिट इलेवन बनाम स्क्वाड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्क्वाड क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 65 रन पर ढेर होगी. एलिट इलेवन की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए आयुष राजपूत ने पांच विकेट लिए. एलिट एलेवेन ने 66 रनों का लक्ष्य मात्र 3.2 ओवर में पूरा कर लिया. इसमें महताब ने 36 रन और संजीत ने 26 रनों का योगदान दिया. अंपायर की भूमिका ऋतिक, सुल्तान, रागिनी ,सुरेश व राम ने निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है