8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरजाघर विश्वास, आस्था व एकता का प्रतीक: बिशप बिलुंग

गोरारजोर में नवनिर्मित चर्च का संस्कार समारोह

सिमडेगा.

गोरारजोर में नवनिर्मित चर्च का संस्कार बिशप मुरेल बिलुंग की अगुवाई में हुआ. उनकी अगुवाई में मिस्सा बलिदान भी चढ़ाया गया. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, शीतल एक्का, उर्मिला, संजय तिर्की, मुंस खेस, नुवेल, अनिता एक्का, असरानी आदि ने भाग लिया. मौके पर बिशप मुरेल बिलुंग ने नवनिर्मित चर्च संस्कार के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया. साथ ही संपूर्ण मसीही धर्मावलंबियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गिरजाघर विश्वास, आस्था व एकता का प्रतीक है, जो ईश्वर व इंसान को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य आसान नहीं होता. उसके लिए योजना, परिश्रम, आपसी तालमेल व समझदारी की जरूरत होती है. प्रभु का घर सबके लिए खुला रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि चर्च सिर्फ इमारत नहीं है, यह प्रभु यीशु के अनुयायियों का समूह है, जो उनके बताये रास्ते पर चलते हैं. कहा कि आराधना स्थल ऐसा स्थान हैं, जहां ईश्वर की उपस्थिति का अहसास होता है. ऐसे स्थानों की पवित्रता का संरक्षण प्रत्येक लोगों की जिम्मेदारी है.

चर्च में आने से मिलती है शांति : विधायकविधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नये गिरजाघर का संस्कार होने से क्षेत्र के लोगों को ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा व क्षेत्र में तरक्की व खुशहाली आयेगी. लोग चर्च में आकर ईश्वर से जुड़ेंगे और शांति का एहसास करेंगे. उन्होंने कहा कि गिरजाघर में ही परमेश्वर का वास नहीं है, बल्कि पूरे समुदाय के सदस्यों के दिल में उनका वास है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस क्षेत्र के धर्म विश्वासियों ने अथक परिश्रम कर प्रभु परमेश्वर के लिए निवास बनाने का प्रयास किया है, उसी प्रकार समुदाय में एकता, मेल-जोल के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां धर्म निवास करेगा. लोग आस्था से प्रभु की प्रार्थना करेंगे. धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी. चर्च बनने के बाद समाज को मजबूत बनाने की शक्ति मिलेगी.

चर्च बनने से लोग अच्छाइयों को अपनायेंगे: जोसिमा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि नया गिरजाघर बनने जाने से सभी संस्कार इसी ईश्वर के निवास स्थान में होंगे. संस्कार की विधि संपन्न होने से लोगों के व्यक्तित्व में निखार आयेगा. बुराईयों से लोग मुख मोड़ेंगे व अच्छाइयों को अपनाने की कोशिश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें