8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरमंदों तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ

जरूरमंदों तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ

सिमडेगा.

झारखंड राज्य बाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, मिन्हाजुल हक व विकास दोदरजका ने शनिवार को सिमडेगा का भ्रमण किया. इस दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय के सभागार में सदस्य रूचि कुजूर, विकास दोदरजका व मिन्हाजुल हक की अध्यक्षता में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रभारी एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, डीएसपी मुख्यालय रणबीर सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुनी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, बीडीओ कोलेबिरा बीरेंद्र किंडो, बीडीओ बानो नइमुद्दीन अंसारी, बीडीओ केरसई ज्ञान मनी एक्का, बीडीओ जलडेगा प्रवीण कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक जौरीहार, सदस्य जगदीश कुमार सिंह, जोहान कंडुलना, बीपीओ कपिल देव नाग, बीपीआरओ सुरेंद्र बड़ाइक, बाल संरक्षण इकाई के उत्तम कुमार, अमित कुमार दुबे, सदानंद कुमार, कुलदीप सोरेंग, सरोज कुमार महतो, जाविंता कीड़ो, अमित मिंज, मो आशिफ अंसारी, जुली कुमारी, सोनी स्वेता कुमारी, रुद्र दास आदि के साथ बैठक की. बैठक में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान में बैठे जरूरतमंद बच्चों पहुंचाने का निर्देश दिया. जिले में बाल तस्करी, बाल श्रम आदि पर भी चर्चा की. शिक्षा के अधिकार तहत जिला के निजी विद्यालय में कितना नामांकन किया गया, इसकी भी समीक्षा की. निजी विद्यालय में पॉक्सो एक्ट के प्रति जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिये गये. बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर में आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यशाला आयोजित कर सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. इसके बाद समिति के सदस्यों ने उपायुक्त के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं से अवगत हुए. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि बच्चों से संबंधित हर योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. सदस्यों ने संप्रेक्षण भवन, सहयोग विलेज, बालिका गृह का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें