भभुआ शहर. जिला जूनियर क्रिकेट लीग का 13वां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर सीए भभुआ और कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें कुदरा क्रिकेट क्लब ने कैमूर सीए को 10 विकेट से हरा दिया. कुदरा सीए ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैमूर सीए की टीम 10.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 25 रन पर ही ढेर हो गयी और कोई बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक नहीं पहुंच पाया. सिर्फ आकाश, अयान ने 6-6 तथा तौफिक राजा ने 5 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में कुदरा सीए की ओर से सनम राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया तथा गौरव ने 3 विकेट लिये. जवाब में कुदरा क्रिकेट क्लब की टीम 25 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 3.4 ओवर में बिना विकेट खोये 27 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया. इसमें आदर्श 11 तथा ईश्वर 4 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए सनम राज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी देकर वरीय खिलाड़ी कबीर अली ने सम्मानित किया. इस मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग आहान ने किया. विनर सीसी ने बीडीसीए को पांच विकेट से हराया वहीं, एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के 14वें मुकाबले में विनर सीसी ने बीडीसीए को पांच विकेट से हरा कर लीग में अपनी तीसरी जीत अर्जित की. विनर सीसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीडीसीए की टीम हर्ष सिंह 27, गुंजन 23 और साहिल के 19 रन के बदौलत 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये. विनर सीसी की तरफ से विशाल कुमार ने शानदार 5 विकेट हासिल किया. इसके अलावा रूद्र और अनुराग ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर सीसी की टीम ने 23 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इसमें मयंक ने 55, अनुराग आगाज 31 तथा अभिनय ने 23 रनों का योगदान दिया. बीडीसीए की तरफ से अंकुश व हर्ष ने 2-2 व अंश ने एक विकेट लिया. विशाल सिंह को उनके शानदार गेंदबाजी पांच विकेट के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी अर्जुन चौबे ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय कुमार सिंह ने किया. रविवार को अंडर-14 जिला लीग में कंबाइंड इलेवन बनाम जू कैमूर सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और रॉयल सीसी व आरबीएस का मैच एमपी काॅलेज स्टेडियम मोहनिया में खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है