9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में पदस्थापित 12 जमादार बने दारोगा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया.

मोतिहारी.पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक अवर निरीक्षक व अवर निरीक्षक में पद्दोनति प्राप्त पुलिस कर्मियों को एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्टार पहनाकर नयी जिम्मेवारी देते हुए कर्तव्य बोध कराया. उन्होंने बताया कि 12 सहायक अवर निरीक्षक को पद्दोनति देकर अवर निरीक्षक तथा 49 पीटीसी को सहायक अवर निरीक्षक में पद्दोनति मिली है. जमादार से दारोगा में पद्दोनति प्राप्त करने वालों में अशोक कुमार 2, शशिरंजन कुमार, लालमोहर राम, लखनदेव पासवान, संजय सिंह, सीताराम दास, रामजी सिंह, हरेंद्र कुमार, कमलेश राम, सुरेंद्र राम, राजकुमार गौड़ व सुनील पासवान शामिल है. वहीं पीटीसी से सहायक अवर निरीक्षक में पद्दोनति पाने वालों में विकास कुमार सिंह, राकेश पाल, अली अशरफ, शंकर कुमार सिंह, शंभु कुमार, जितेंद्र दास, विनोद कुमार सिंह, विनोद कुमार, रामप्रवेश यादव, राजीव नयन सिंह, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, राम पदारथ रजक, संतोष कुमार पाल, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार सिंह यादव, ब्रजेश कुमार, विजय कुमार यादव, रमेश कुमार, विरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार यादव, अमर कुमार पासवान, सुरेश कुमार निराला, मो गफ्फार आलिद खां, गांधी सिंह, राजेश कुमार यादव, उदय कुमार, सुनीता देवी, सिकन्दर पासवान, गौतम कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, किशोरी चौधरी, मो अशरफ खां, सुजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, विकास कुमार उपाध्याय, अरविंद तिवारी, राकेश कुमार सिंह, मो अजीज आलम, सुधीर कुमार भगत, विश्वजीत कुमार, पिन्टु कुमार, बलराम कुमार मंडल, मनोहर लाल शर्मा, पुरूषोत्तम कुमार, संजय कुमार राम, कृष्ण कुमार सिंह, शमीम खां व राहुल कुमार सिंह शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें