9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक सेवा स्टॉल पर हुई 370 मामलों की सुनवाई

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन पौष मेला में जिले के अलावा विदेशों से भी काफी पर्यटक उमड़ रहे हैं. मेले में विभिन्न दुकानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राजनीतिक व अन्य संगठनों के स्टॉल लगे हैं. बीरभूम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की पहल पर एक स्टॉल लगाया गया है.

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन पौष मेला में जिले के अलावा विदेशों से भी काफी पर्यटक उमड़ रहे हैं. मेले में विभिन्न दुकानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राजनीतिक व अन्य संगठनों के स्टॉल लगे हैं. बीरभूम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की पहल पर एक स्टॉल लगाया गया है. मेले में आनेवालों के अलावा कई लोग कानूनी दिक्कतों के कारण भी स्टॉल पर संपर्क करते दिखे. पश्चिम बंगाल राज्य कानूनी सेवा विभाग की देखरेख में जिला कानूनी सेवा प्रभाग मेले के दौरान अपने स्टाल से मुफ्त कानूनी सेवाएं दे रहा है और जागरूकता भी फैला रहा है. बीरभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सचिव न्यायाधीश निरुपमा दास भौमिक की देखरेख में मेले के चार दिनों तक इस विधिक सेवा स्टॉल पर काफी लोग आते रहे.

मेले में आनेवाले आम लोग अपनी कानूनी समस्याओं के बारे में परामर्श लेते दिखे. उस दौरान न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं जाने-माने कानूनविदों के साथ कानून के विद्यार्थी भी मौजूद थे. संगठन की ओर से कानून के विभिन्न पहलुओं पर भाषणों के अलावा जागरूकता नाटकों का भी मंचन किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के डिप्टी-रजिस्ट्रार – न्यायमूर्ति दिव्येंदु नाथ भी मौजूद थे. स्टॉल का उद्घाटन बीरभूम जिला न्यायाधीश और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरती शर्मा रॉय, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो कोर्ट) सरवानी मल्लिक चट्टोपाध्याय, बोलपुर कोर्ट के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश और कानूनी सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश उमेश सिंह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अनुपम ने किया था. बोलपुर कोर्ट एसीजेओएम स्मरजीत रॉय, जिला कानूनी सेवा विभाग के सचिव विचारक निरुपमा दास भौमिक, सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) ज्योतिमय रॉय, बोलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा मुखोपाध्याय, साइड लीगल असिस्टेंट मोहम्मद रफीक, मोहम्मद कायेस, मोहिउद्दीन अहमद और अन्य न्यायाधीश, वकील और कानून के छात्र – छात्राएं उपस्थिति थी.

विधिक सेवा कार्यालय की ओर से पक्ष विधिक सहायक मोहिउद्दीन अहमद ने बताया कि मेला स्टॉल से कुल 370 लोगों को विधिक सलाह दी गयी. यही नहीं, एक लापता बच्चे को पुलिस की मदद से खोज कर उसकी मां को सौंप दिया गया. कुल 13 मामलों को विधि मेला स्टॉल से समाधान किया गया. इसके अलावा कुछ शिकायतें मिली हैं, उन्हें कानूनी सहायता के लिए मेले के बाद थाने या कार्यालय में बुलाया जायेगा. शनिवार को पौष मेला का अंतिम दिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें