9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेमारी : किसानों को अंधेरे में रख कोल्ड स्टोरेज से बेचे जा रहे आलू

पूर्व बर्दवान के मेमारी ब्लॉक-02 के पहाड़हाटी स्थित कोल्ड स्टोरेज में किसानों के रखे हुए आलू को उनकी अनुमति के बिना बाहर बेचा जा रहा है. इसका पता चलते ही कृषकों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. किसानों का आरोप है कि बॉन्ड के बावजूद कोल्ड स्टोरेज के मालिक उनके आलू को बेच रहे हैं.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के मेमारी ब्लॉक-02 के पहाड़हाटी स्थित कोल्ड स्टोरेज में किसानों के रखे हुए आलू को उनकी अनुमति के बिना बाहर बेचा जा रहा है. इसका पता चलते ही कृषकों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. किसानों का आरोप है कि बॉन्ड के बावजूद कोल्ड स्टोरेज के मालिक उनके आलू को बेच रहे हैं. किसानों के बढ़ते हंगामे के बाद बीडीओ ने मामले की जांच का भरोसा दिया है. इस दिन कई किसान आलू लेने के लिए कोल्ड स्टोर पहुंचे थे. कोल्ड स्टोरेज अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आलू बिक चुका है. आरोप है कि 31 दिसंबर से पहले ही आलू बेच दिया गया है. इस कोल्ड स्टोरेज में सौरभ दत्ता नाम के किसान का 25 बोरा आलू जमा था. उन आलूओं को दो बांड में संग्रहित किया गया था. किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज के अधिकारी ने आलू को बेच दिया है. आरोप है कि यही घटना कई अन्य किसानों के साथ भी हुई है, लेकिन हिमघर के अधिकारी किसानों की शिकायत मानने को तैयार नहीं हैं. कोल्ड स्टोरेज मैनेजर वासुदेव रॉय ने दावा किया कि किसानों के साथ हमारा बांड समझौता 30 नवंबर तक का है. फ्रीजर में रखे अधिकांश आलू पहले ही खत्म हो चुके हैं. मात्र चार हजार पैकेट थे, जिन्हें बाहर निकालने को क्षेत्र में माइकिंग की गयी थी. फिर भी किसी ने आलू नहीं निकाला. इसलिए उसे बेच दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें