8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : मवेशी का चारा लेकर एनएच पार कर रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत, मां की हालत नाजुक

Begusarai News : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बस स्टैंड से पूरब एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को करीब 11 बजे दिन में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह वर्षीय पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

बलिया. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बस स्टैंड से पूरब एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को करीब 11 बजे दिन में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह वर्षीय पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं घायल महिला की आठ वर्षीया पुत्री बाल-बाल बच गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 अख्तियारपुर टोला निवासी सियाराम यादव के छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला सियाराम यादव की 28 वर्षीया पत्नी प्रीति देवी के रूप में की गयी है.

हादसे में बाल-बाल बची बेटी

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रीति देवी अपने पुत्र शिवम कुमार एवं आठ वर्षीया पुत्री सृष्टि कुमारी के साथ घर से मवेशी का चारा लेकर एनएच पार अपने डेरा पर जा रही थी. इस क्रम में पुत्री सृष्टि एनएच पार कर गयी. जबकि इसी बीच खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक को देख पुत्र को बचाने में खुद भी ट्रक की चपेट में आ गयी. इस घटना में पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए बलिया पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा महिला को बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया गया. महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जो बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में जीवन और मौत से जूझ रही है.

चालक व खलासी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक के साथ चालक व खलासी को पकड़ कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन सहित आक्रोशित लोगों ने एनएच को दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर पांच घंटे तक जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोग एंबुलेंस को छोड़ किसी भी वाहन को पार नहीं होने दे रहे थे. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सीओ रवि कुमार के द्वारा काफी समझाया-बुझाया गया. बावजूद आक्रोशित लोग नहीं माने.

डीएसपी के व्यवहार के खिलाफ की नारेबाजी

करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के व्यवहार पर लोग क्षुब्ध हो गये. आक्रोशित लोगों ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. जबकि पीड़ित परिवार की कई महिलाएं डीएसपी की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध जताया. मामला की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एसडीओ रोहित कुमार पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. साथ ही जाम हटाने के लिये समझाया-बुझाया. इसके बाद एसडीओ रोहित कुमार की पहल पर पांच घंटे बाद जाम टूटा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.

जाम से परेशान दिखे लोग

घटना के बाद एनएच जाम के कारण सैकड़ों वाहन के अवध-तिरहुत पथ से गुजरने से बाजार में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पटेल चौक से लेकर लखमिनियां बभनटोली ढाला तक बाजार की सड़क पर वाहन रैंगते हुये पार करते नजर आये. यहां तक की बलिया बाजार के गली मोहल्ले भी जाम से त्रस्त दिखे.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता अपनी पुत्री को लेकर पुत्र के शव के समीप बैठा सूनी आंख से एक टक निहार रहा था. घटना स्थल पर मौजूद लोग ढाढस बंधाते कह रहे थे कि सियाराम यादव की दुनिया ही उजर गयी. उसके उपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब मजदूरी करेगा या बेटी का पालन पोषण.

आठ माह की गर्भवती है घायल महिला

इस घटना में घायल महिला प्रीति देवी के बारे में परिजनों ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है. उसकी हालत नाजुक है. घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ-साथ महिला के भी जान को खतरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें