मुंगेर. जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सह विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने की. सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखा. विधायक ने कहा कि देश ने एक सच्चे देशभक्त एवं महान अर्थशास्त्री को खो दिया. उनका जीवन सादगी, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल थी. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और देश को वैश्विक मंच पर मजबूत किया. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिसने देश के विकास की नींव रखी. वे अपने महत्वपूर्ण योगदान एवं आर्थिक सुधार के कारण याद किए जाते रहेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्ज माफ़ी और शिक्षा के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम उठाए गए. मौके पर मो. शहजाद, प्रो देवराज सुमन, मो. इनामुल हक, दिवाकर प्रसाद सिंह, रोहित मणि भूषण, भूपेंद्र नाथ सिंह, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, कमलेश्वरी मंडल, कृष्ण प्रकाश, अनिल तांती, जुगल किशोर यादव, अरविंद कुमार, सुशील कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है