Madhubani News.. मधेपुर. थाना क्षेत्र के नवादा गांव में शनिवार की दोपहर एक निजी लॉज के कमरे में 14 वर्षीय छात्र का शव मिला. मृतक के चचेरा भाई ने लोगों के सहयोग से लॉज के कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला और मधेपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र भेजा थाना क्षेत्र के सुन्दरी गांव निवासी अनिल यादव का पुत्र अमन कुमार है. परिजनों के अनुसार अमन मधेपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमी का छात्र था और नवादा गांव के एक लॉज में रहता था. पिछले दो दिनों से वह स्कूल नहीं गया था. शुक्रवार की रात उसने अपने पिता से बात की थी. सुबह से वह किसी का फोन नहीं उठा रहा था. उसका चचेरा भाई आदर्श कुमार किसी काम से दरभंगा जा रहा था. उसका फोन भी नहीं उठाया. तब वह लॉज जाकर देखा, तो उसका कमरा अंदर से बंद था. आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई. तब दरवाजा तोड़कर देखा तो उसके मुंह से झाग और खून निकल रहा था. मौत की सूचना पाते ही उनके माता, पिता सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. शव को देखकर परिजनों का हाल बेहाल था. शव मिलने की सूचना पर मधेपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. चिकित्सक डॉ अंजुम हाशिम ने विषपान की आशंका जताई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है