13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : कैमरों की नजर से ओझल हैं बोधगया की ज्यादातर महत्वपूर्ण जगहें

Gaya News : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की सुरक्षा के लिहाज से मुख्य सड़कों व महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे बंद व खराब रहने के कारण उनकी नजरों से कई गतिविधियों पर नजर नहीं रखी जा रही है.

बोधगया

. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की सुरक्षा के लिहाज से मुख्य सड़कों व महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे बंद व खराब रहने के कारण उनकी नजरों से कई गतिविधियों पर नजर नहीं रखी जा रही है. बोधगया नगर पर्षद के माध्यम से यहां सड़कों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इससे सड़कों व अहम जगहों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. सीसीटीवी कैमरों का डिस्प्ले बोधगया थाने में लगा है. यहां से निगरानी रखी जाती है व सड़कों पर होने वाली हरकतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. इसकी संख्या बढ़ाने का भी निर्णय किया गया है. फिलहाल यहां 54 कैमरे लगे होने की बात कही गयी है, पर इनमें से 15 से ज्यादा खराब पड़े हुए हैं. सुरक्षा के लिहाज से यह बताना उचित नहीं है कि किन-किन स्थानों के कैमरे खराब है, पर बोधगया की सुरक्षा की बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए कैमरों को दुरुस्त रखना व कैमरों की संख्या को बढ़ाने के निर्णय पर अमल होना जरूरी है. इन दिनों बोधगया में विदेशी श्रद्धालुओं के साथ ही विभिन्न राज्यों के सैलानी भी भ्रमण पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में चोर-उचक्कों व छिनतई करने वालों पर नजर रखने के लिए व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैमरों को चालू हालत में होना आवश्यक है. नये कैमरे लगाये जाने के संबंध में बोधगया नगर पर्षद कार्यालय से जानकारी मिली है कि फिलहाल नये कैमरों की खरीद पर काम नहीं हो सका है. हालांकि, खराब व बंद कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें