दो दिनों में पानी देने के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त
पानी की समस्या झेल रहे योगीटांड़ के ग्रामीणों ने शनिवार को बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य सड़क को सात नंबर स्थित चेकपोस्ट के पास जाम कर दिया. पिछले डेढ़ माह से योगीटांड़, सात नंबर व आसपास के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे आक्रोशित महिलाएं, पुरुष और बच्चे डेगची, बाल्टी व गैलेन लेकर मुख्य सड़क पर बैठ गये. इस दौरान सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की समस्या पर अनदेखी का आरोप लगाया. लोग सुचारु रूप से जलापूर्ति की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और समस्या से अवगत हुई. इसके बाद पुलिस ने सीसीएल के अधिकारियों से बात की. दो दिनों में जलापूर्ति शुरू करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.चानक से होती है जलापूर्ति
बताया गया कि योगीटांड़ के सात नंबर चानक से सीसीएल द्वारा जलापूर्ति की जाती है. यहां से योगीटांड़, सीसीएल डीएवी कॉलोनी, सात नंबर, कोलडीहा के कुछ भाद की लगभग पांच हजार की आबादी को पानी मिलता है. लगभग डेढ़ माह पहले चानक में लगे मोटर पंप में खराबी आ गयी, जिसके बाद से जलापूर्ति बंद है. इसके बाद से लोग ठंड में पानी ढोते-ढोते बेदम हैं. लोग सुबह उठकर पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि सात नंबर के आसपास लगभग एक किमी तक चापाकल भी नहीं है. लोग जोकटियाबाद मोड़ के पास के कुएं से पानी ढोकर लाते हैं. प्रतिदिन इस तरह की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन पर पानी की समस्या की अनदेखी का आरोप लगाया. मौके पर मो. हसन समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है