21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्राओं के बीच सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

स्कूली छात्राओं के बीच सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय बिहरौरा में 7वीं से 9वीं कक्षा तक की छात्राओं के बीच सखी वार्ता सह स्वाभिमान और सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास निगम एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सत्र में 80 से ज्यादा छात्राएं शामिल हुईं. निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा द्वारा सखी वार्ता का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजना को महिला एवं किशोरी तक पहुंचना आसान बनाना इसका मुख्य उद्देश्य रहा है. चाहे वो केंद्र या राज्य सरकार की योजना. वन स्टॉप सेंटर मे कोई भी महिला या किशोरी यदि किसी हिंसा से पीड़ित हैं तो महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 या वन स्टॉप सेंटर पर आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जहां से पीड़िता को कई निःशुल्क सुविधा प्रदान किया जाता है. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने हब कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला व किशोरी को सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी व मदद के लिए जिला हब कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के बीच आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना है. मौके पर ब्लॉक वेल्फेयर ऑफिसर प्रियंका कुमारी, प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार, शिक्षिका कावेरी सिंह, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, आत्मरक्षा प्रशिक्षक मंजीत सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें