15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 करोड़ रुपए की लागत से संवरेगा गलगलिया रेलवे स्टेशन

21 करोड़ रुपए की लागत से संवरेगा गलगलिया रेलवे स्टेशन

ठाकुरगंज/गलगलिया जिले का गलगलिया रेलवे स्टेशन जिले का सबसे बड़ा माल ढुलाई यार्ड होगा जो 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा. मौजूदा समय में इस स्टेशन को सी ग्रेड स्टेशन में अपग्रेड किया गया है. अब तक सिंगल लाइन के स्टेशन होने के कारण यहां अभी भी नाम मात्र की ट्रेने ही रुका करती है. लेकिन गलगलिया की भौगोलिक स्थिति और आसपास खुले उधोग धंधे को को देखते हुए रेलवे ने गलगलिया में क्रॉसिंग लाइन और गुड्स गार्ड बनाने का निर्णय लिया है. शनिवार को इस योजना के तहत कार्य शुरू भी हो गया. बताते चलें कि गलगलिया रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण में लगभग 21 करोड़ रूपया का लागत आएगा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 5 करोड़ 40 लाख की लागत से एक योजना बनी है. जिसमें स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, अप्रोच रोड, ओवरहेड टैंक, प्लेटफार्म का एक्सटेंशन के साथ परिसर में सड़क निर्माण किया जाना है. वहीं 16 करोड़ की लागत से गुड्स शेड , लिंकिंग और लाइनिंग का काम होना है. नेपाल-बंगाल और बिहार की सीमा पर अवस्थित गलगलिया बिहार का अंतिम कस्बा है. यहां रेलवे द्वारा यार्ड का निर्माण नेपाल की सीमा पर बहने वाली मेची नदी पर बने पक्के पुल, गलगलिया के आसपास खुले आधा दर्जन बड़े फैक्ट्रियों को देखते हुए किया गया है. गलगलिया निवासी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, गणेश राय, मनोज गिरी विकास घोष, शिव नारायण गुप्ता आदि ने बताया कि रेलवे का गलगलिया को लेकर किया गया निर्णय न केवल रेलवे की आय बढ़ाएगा बल्कि भारत नेपाल के संबंधों को नया आयाम देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें