8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलारी में किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से अपहृत नौ वर्षीया बच्ची की लोहागीर में शुक्रवार को मिली शव के बाद बेलारी गांव में लोगों में आरोपित के प्रति काफी आक्रोश भड़क उठा.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से अपहृत नौ वर्षीया बच्ची की लोहागीर में शुक्रवार को मिली शव के बाद बेलारी गांव में लोगों में आरोपित के प्रति काफी आक्रोश भड़क उठा. शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण समस्तीपुर-उजियारपुर पथ को बेलारी में जाम कर आक्रोश व्यक्त करने लगे. लोग गिरफ्तार व्यक्ति को पब्लिक के बीच लाकर सौंपने की बात कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसआई राजीव रंजन ने पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे परंतु उनके काफी समझाने के बावजूद लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ. उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा. इसके बाद लोग और भी उग्र हो गये. लोगों ने महेश्वर चौक के अलावा बेलारी पुल और हाईस्कूल चौक पर तीन-तीन जगहों पर जत्था बनाकर जाम कर दिया. लोग गिरफ्तार आरोपी को फांसी देने, मृतका के स्वजनों को मुआवजा, गांव में शराब के धंधे को बंद करवाने आदि की मांग कर रहे थे. बाद में पुनः थानाध्यक्ष मुकेश कुमार विशेष पुलिस बलों को लेकर जामस्थल पहुंचे. लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिला पार्षद पति फूलबाबू सिंह, मुखिया संतोष कुमार झा, सरपंच योगेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जगदीश महतो, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, पूर्व विधायक शील कुमार राय, संतोष कुमार, नूनूलाल झा, कांग्रेस नेता रमेश कुमार झा, लक्ष्मण सागर झा, मनोज झा आके साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से वार्ता की गई. जिसमें पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, शराब या अन्य नशेड़ियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने पर विचार किया गया. वहीं प्रखंड नाजिर धनंजय झा ने पारिवारिक लाभ योजना का चेक मृतका के पिता को दिया. तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया. लोगों के आक्रोश के कारण करीब चार घंटे तक सड़क की यातायात बाधित रही. बता दें कि उक्त बालिका का अपहरण 25 दिसंबर की शाम करीब सात हुआ था. दूसरे दिन बालिका के पिता ने पुलिस से अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एक ऑटो चालक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बालिका की हत्या करने और लाश को लोहागीर गांव की एक झाड़ी में छुपाकर रखने की बात स्वीकार की थी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसके परिजनों को सौंप दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें