11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: नशेड़ी पति ने नशापान का विरोध करने पर चाकू से गोदकर पत्नी को मार डाला

Darbhanga News:शराब पीने से मना करने के कारण नशेड़ी पति मो. साबिर ने अपनी पत्नी शहनाज खातून (60) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम शराब पीने से मना करने के कारण नशेड़ी पति मो. साबिर ने अपनी पत्नी शहनाज खातून (60) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेजने के साथ छानबीन में जुट गयी. एफएसएल की टीम भी पहुंची. इस मामले में मृतका के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपित साबिर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, मो. साबिर नशेड़ी था. इसे लेकर आये दिन पति-पत्नी के बीच तकरार होती रहती थी. पत्नी नशापान से उसे मना करती रहती थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम भी दोनों में कहा-सुनी हो गयी. इस पर पति ने पत्नी पर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके विरुद्ध थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी मतृका के भाई अली हुसैन ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी बहन शहनाज खातून की हत्या उसके पति साबिर के द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया है.

नशापान को लेकर आये दिन पति-पत्नी के बीच होता रहता था विवाद

सूत्रों के अनुसार श्रीरामपुर बोरिंग के पास कई महीनों से नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहां साबिर का आवास है. साबिर की पत्नी शहनाज इसका हमेशा विरोध किया करती थी, लेकिन साबिर भी उसमें शामिल रहता था. शुक्रवार की शाम शहनाज से फिर से इसका विरोध किया, नशे में धुत्त पति साबिर ने गुस्से में आकर पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सदल-बल पहुंचे. लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना की तहकीकात शुरू कर दी. इस बीच शनिवार की सुबह एफएसएल की टीम भी पहुंची. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरी ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें