10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : युवाओं ने किया क्षेत्र भ्रमण

अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

रांची. अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन युवाओं को क्षेत्र भ्रमण के तहत पतरातू घाटी, पतरातू डैम, पर्यटन बिहार का भ्रमण कराया गया. इसके बाद पूरी टीम ने रांची के विधायक सीपी सिंह से मुलाकात की. श्री सिंह ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. आप जीवन में सफलता प्राप्त करें. आपकी सफलता से आपके परिवार के साथ देश भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. युवाओं ने बिरसा मुंडा म्युजियम पार्क का भी भ्रमण किया. इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार, वाइबीएन विवि के प्राध्यापक डॉ अंजनी कुमार, कौशल किशोर, विवेकानंद यूथ क्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल, रजनीश रंजन आदि उपस्थित थे.

गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का निर्देश

रांची. उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने शनिवार को जगन्नाथपुर धुर्वा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाले स्वच्छता कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने कंपनी के सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि हर घर से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठायें. उन्होंने कंपनी को वाहनों की संख्या बढ़ाने के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व शहर के हर घर में जल्द से जल्द आरएफआइडी लगाने का निर्देश दिया. मौके पर नगर प्रबंधक सहित निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

निगम के अनाउंसमेंट के बाद हटाया अतिक्रमण

रांची. रंगरेज गली स्थित पार्किंग स्थल पर दुकानदारों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर शनिवार को निगम की टीम रंगरेज गली पहुंची. यहां निगम की टीम ने माइक से अनाउंसमेंट किया कि सभी दुकानदार स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा निगम की टीम जबरन अतिक्रमण हटायेगी. निगम की चेतावनी सुनकर दुकानदारों ने आधे घंटे में अतिक्रमण हटा लिया. इस दौरान निगम की टीम ने सबसे कहा कि अगर दोबारा दुकानें लगायी गयीं, तो सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा.

हटिया-राउरकेला पैसेंजर आज रद्द रहेगी

रांची. रांची रेल मंडल के हटिया-राउरकेला रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल 29 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल 30 दिसंबर को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें