21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को इन होटल्स और क्लबों में बनाएं खास, डांस, म्यूजिक का भी लगेगा तड़का

New Year 2025: नये साल के स्वागत को यादगार बनाने के लिए रांची के होटल्स और क्लबों में खास तैयारियां की जा रही है. मौके पर डांस, म्यूजिक और मल्टीक्यूजीन का तड़का लगेगा. विभिन्न जगहों पर डीजे का भी इंतजाम किया गया है.

रांची : वर्ष 2025 के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 2024 की विदाई और नये वर्ष के स्वागत को यादगार बनाने की खास तैयारी की जा रही है. लोग अपनों के साथ घर पर जश्न मनाने का इंतजाम कर रहे हैं. वहीं, शहर के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, प्राइवेट हॉल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पार्टी होगी. वर्षांत के इस खास मौके पर डांस, म्यूजिक और मल्टीक्यूजीन का तड़का लगेगा. देर शाम से न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर मनोरंजक कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. न्यू ईयर पार्टी में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम और गोवा के डीजे जोश और उत्साह भरने का काम कर करेंगे. जबकि, लोगों का मनोरंजन करने के लिए अर्जेंटीना और रशिया से बेली डांसर राजधानी पहुंचेंगी. देर रात तक उत्सव का माहौल होगा. जिसमें कपल से लेकर फैमिली मेंबर्स के लिए कई मनोरंजक खेल भी होंगे.

स्पेशल स्टार्टर से लेकर इंडियन व कॉन्टिनेंटल डिश का लगेगा बूफे

डीजे नाइट से शुरुआत न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आगाज डीजे की धुनों पर होगा. इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों से लाइव म्यूजिक प्ले करने वाले डिस्क जॉकी यानी डीजे को आमंत्रित किया गया है. पार्टी मूड को बूस्ट करने के लिए डीजे नेत्रा, डीजे फ्लिपसिड, डीजे मून, डीजे मोलिना, डीजे आयुष और डीजे शानी जैसे कलाकार शहर के विभिन्न क्लब, होटल और रेस्टोरेंट एंड लाउंज में अपनी प्रस्तुति देंगे. बॉलीवुड, हॉलीवुड और इडीएम म्यूजिक पर टेक्नो डीजे महफिल सजायेंगे. इस बीच कोलकाता, दिल्ली और मुंबई के डांस ग्रुप का खास परफॉर्मेंस भी होगा.

बेली डांसर का क्रेज बरकरार

रंगीन शाम को खास बनाने के लिए आयोजन में डांस की व्यवस्था की जा रही है. एक ओर आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले लोगों के लिए डांस फ्लोर सजाया जा रहा है. वहीं, मुख्य स्टेज पर अर्जेंटीना और रशियन बेली डांसर अपने डांस मवू्स से लोगों का मनोरंजन करेंगी. होटल ली लैक सरोवर पोर्टिको में अपनी खास प्रस्तुति के लिए अर्जेंटीना की बेली डांसर मरिया रांची पहुंचेंगी. इनका परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग पार्टी टिकट खरीद रहे हैं.

Also Read: Ranchi News : विद्यालयों में पढ़नेवाले 10 लाख से अधिक बच्चों का बनाया जायेगा आधार कार्ड

लोकल वाइब्स फेस्ट

करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया कम्युनिटी हॉल में 31 दिसंबर को ‘लोकल वाइब्स फेस्ट’ का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत शाम पांच बजे से होगी. यहां राज्य के शीर्ष क्षेत्रीय गायक – पवन रॉय, बरखा बैरिक, साहब नागपुरिया समेत अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा स्थानीय डांसर का स्टेज परफॉर्मेंस खास होगा. फेस्ट का संचालन हिंदी और नागपुरी दोनों भाषाओं में होगा. इसमें प्रवेश शुल्क 299 से शुरू है.

कंट्री क्रिकेट क्लब

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित कंट्रीॉ क्रिकेट क्लब के हैंगिंग गार्डन में 31 दिसंबर की रात विशेष कार्यक्रम होगा. इसमें गोवा की मशहूर रशियन डीजे मोलिना अपने इडीएम धुनों पर लोगों को झुमायेंगी. वहीं, भुवनेश्वर के फेमस ‘द क्रैक बैंड’ का लाइव परफार्मेंस होगा. क्लब में मेंबर्स व उनके गेस्ट को ही इंट्री मिलेगी. आयोजन में 1000 लोगों के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है. इंट्री टिकट 600 रुपये से शुरू है.

कांके रिजॉर्ट रांची

31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से न्यू ईयर इव के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मेहमानों के लिए अनलिमिटेड खाना, मॉकटेल और बार काउंटर होगा. लोग लाइव म्यूजिक और डीजे आकाश की धुन पर झूमेंगे. इंट्री पास की कीमत 2499 से शुरू है

लीलैक सरोवर पोर्टिको में ‘ग्लैम नाइट-2025’

लाइन टैंक रोड स्थित होटल ली लैक सरोवर पोर्टिको में 31 दिसंबर की रात ‘ग्लैम नाइट-2025’ का आयोजन होगा. होटल के जीएम अशोक भारद्वाज ने बताया कि रात आठ बजे से आयोजन की शुरुआत ग्लीटर थीम पर होगी. मुख्य आकर्षण अर्जेंटीना की बेली डांसर मरिया का परफॉरमेंस होगा. डीजे मून और कोलकाता के पॉल्स डांस ट्रूप भी प्रस्तुति देंगे. डायरेक्टर सेल्स कौशिक दत्ता ने बताया कि फन गेम्स का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम में 300 लोगों के लिए खास व्यवस्था होगी. इस दौरान इंडियन समेत पैन-एशिया क्यूजीन के साथ मॉकटेल बार भी लगाया जायेगा. जहां 80 से अधिक फूड आइटम और 30 से अधिक स्वीट डिश परोसे जायेंगे. फैमिली इंट्री 10199 रुपये, कपल इंट्री 7999 रुपये, स्टैग फीमेल इंट्री 4499 और आठ से 18 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए इंट्री फी 1499 तय की गयी है

सेंसेक्स क्लब एंड लाउंज

न्यू ईयर सलिब्रेशन का आयोजन बैंड धुन के साथ 31 दिसंबर को शाम सात बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम का आगाज गायक साहिल और सरगम के लाइव परफॉर्मेंस के साथ होगा. इसके अलावा डीजे आयषु और डीजे शानी अपने इडीएम व बॉलीवुड-हॉलीवुड म्यूजिक पर लोगों को झुमायेंगे. इंट्री टिकट 1999 रुपये से 2999 तय है.

लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रांची

मॉल ऑफ रांची स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में न्यू इयर इव को लेकर खास तैयारी चल रही है. यहां 31 दिसंबर को आयोजन की शुरुआत रात बजे से होगी. जहां बॉली टेक डीजे लोगों को अपने म्यूजिकल परफॉर्मेंस में देर रात तक झुमायेंगे. लोगों के लिए खास मॉकटेल और कॉकटेल मेन्यू की व्यवस्था होगी. पार्टी में 21 वर्ष से कम उम्र के लोग भी शामिल हो सकेंगे. इनके लिए स्पेशल एरिया तय किया गया है. इंट्री टिकट की कीमत 1500 से शुरू है.

रांची जिमखाना क्लब में ओमेगा

2025 का होगा आयोजन रांची जिमखाना क्लब में न्यू इयर सेलिब्रेशन ‘ओमेगा 2025’की थीम पर मनाया जायेगा. 31 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत रात आठ बजे होगी. क्लब के जीएम सुभाष झा ने बताया कि इस वर्ष भी म्यूजिकल नाइट होगा. डीजे फ्लिपसिड और डीजे नेत्रा लोगों को झुमायेंगे. स्पेशल फूड में कॉन्टिनेंटल खास होगा. आयोजन में क्लब मेंबर और परिवार शामिल हो सकेंगे. मेंबर के लिए इंट्री की शुरुआती कीमत 1500 रुपये है. वहीं गेस्ट कपल के लिए 5000 रुपये, स्टैग इंट्री 3500 रुपये और पांच से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए इंट्री टिकट 1000 रुपये है.

रांची क्लब में ड्रेस कोड तय

डीजे ध्यान की धुन पर झूमेंगे मेन रोड स्थित रांची क्लब में नववर्ष का उमंग मनाया जायेगा. जश्न की शुरुआत रात आठ बजे से होगी. डीजे ध्यान की धुन पर लोग झूमेंगे. कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. लोगों को ग्लैमर, ग्लिटर या गोल्ड थीम के कपड़े के साथ ही इंट्री दी जायेगी. इंडियन व कॉन्टिनेंटल फूड आइटम के अलावा मॉकटेल व कॉकटेल की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक खेल आयोजित किये जायेंगे. जिसके विजेता को सरप्राइज गिफ्ट्स मिलेगा. क्लब में लोगों की एंट्री फ्री होगी, जबकि टेबल बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये चुकाना होगा.

होटल रेडिसन ब्लू के ग्रैंड बॉल रूम में होगा आयोजन

होटल रेडिसन ब्लू में 31 दिसंबर की रात ग्रैंड बॉल रूम में ‘जबरदस्त बैंड’ के परफॉर्मेंस के साथ आयोजन की शुरुआत होगी. लाइव डीजे व डांस के लिए फ्लोर की व्यवस्था की जा रही है. इस बीच कोलकाता की डांसर दीपशिखा घोष और मयूराक्षी गांगुली लोगों को अपने डांस का जलवा दिखायेंगी. वहीं, वाटरफ्रंट रेस्ट्रों में ‘आदिशक्ति द बैंड’ अपनी प्रस्तुति देंगे. लोगों के लिए खाने-पीने का खास इंतजाम किया जा रहा है. इसमें इंडियन, एशियन व कॉन्टिनेंटल फूड परोसे जायेंगे. पार्टी में 700 लोगों को इंट्री मिलेगी. टिकट की कीमत 12999 रुपये तक है.

Also Read: झारखंड के 7 जिलों में होगी वर्षा, 14 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें