23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेर कर युवक को गोलियों से किया छलनी, कई घरों में आगजनी व लूटपाट

दो गुटों के बीच पूर्व से चली आ रही खूनी रंजिश में शनिवार की सुबह हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने धनरूआ थाना स्थित जियाउद्दीन चक गांव के 40 वर्षीय युवक धर्मवीर पासवान को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी दो गुटों के बीच पूर्व से चली आ रही खूनी रंजिश में शनिवार की सुबह हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने धनरूआ थाना स्थित जियाउद्दीन चक गांव के 40 वर्षीय युवक धर्मवीर पासवान को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया. बदमाशों ने धर्मवीर को तीन गोलियां मारी. गोली लगने के बाद भी धर्मवीर भागने का प्रयास किया. इसी बीच बदमाश उसे तब तक गोली मारते रहे जब तक उन्हें पूरी तरह से यकीन नहीं हो गया कि उसकी मौत हो गयी है. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये. धर्मवीर पासवान स्थानीय गांव निवासी स्व. महेंद्र पासवान का पुत्र था. वह हत्या के एक केस में दो माह पूर्व जेल से छूटकर आया था. युवक की हत्या के बाद विरोधी गुट के लोग अनहोनी की आशंका से घर छोड़कर फरार हो गये. इस दौरान मृतक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने उनके घरों में लूटपाट मचाते हुए आग लगा दी. हालांकि पुलिस हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग बुझाया. बाद में मसौढ़ी अनुमंडल के दोनों एसडीपीओ सिटी एसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में ले पाये.इस संबंध में मृतक के भाई राजू पासवान के बयान पर गांव के ही चुन्नू यादव, राहुल यादव, राजकिशोर प्रसाद सहित कुल सात लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मसौढ़ी एसडीपीओ -02 कन्हैया सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव के ही डीलर खुबल यादव की हत्या हुई थी जिसमें मृतक धर्मवीर पासवान नामजद अभियुक्त था. उक्त घटना उसी रंजिश में की गयी है. पूर्व से गांव के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर चल रहा है विवाद गांव में दो गुटों में पूर्व से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. एक गुट के लोगों ने दोसाल पूर्व गांव के ही जन वितरण प्रणाली के विक्रेता खुबल यादव की गोली मार हत्या कर दी थी. इस मामले में धर्मवीर भी आरोपित था और कुछ माह पूर्व जेल से जमानत पर आया था. खुबल यादव की हत्या के बाद उसके गुट के लोग बदला लेने के लिए योजना बना रहे थे. शनिवार की सुबह धर्मवीर दरधा नदी के तटबंद के समीप मुंह धो रहा था. तभी अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस ने पांच खोखे बरामद किया है. विपक्षी गुट के एक किशोर को बंधक बना पीटा घटना के बाद मृतक धर्मवीर के पक्ष के कुछ आक्रोशित लोगों ने विपक्षी गुट के 12 वर्षीय किशोर को अगवा कर धनरूआ व गौरीचक की सीमा पर स्थित मुसनापर गांव के पास खेत में ले जाकर उसकी पिटाई की. पुलिस ने उक्त किशोर सह गांव के कारू यादव के पुत्र प्रिंस कुमार को मुक्त कराया. बताया जाता है कि प्रिंस की तबीयत खराब है और उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इधर पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें