23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : मैनपावर की कमी दूर करने को लेकर होगी पहल

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की बैठक ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की बैठक ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. जीएम ने क्षेत्र व परियोजनाओं के उत्पादन व उत्पादकता पर रिपोर्ट पेश की. कहा कि क्षेत्र में अभी तक 15 लाख 31 हजार 499 टन कोयला उत्पादन तथा 59 लाख 32 हजार 110 क्यूबिक मीटर ओबीआर हुआ है. गत वर्ष 28 लाख टन कोयला का उत्पादन हुआ था. चालू वित्तीय वर्ष में इससे भी अधिक उत्पादन होगा. क्षेत्र से अभी तक 16 लाख 58 हजार 678 टन कोयला का डिस्पैच हुआ है. प्रक्षेत्र में जारंगडीह को छोड़ कर कथारा व स्वांग का ग्रोथ अच्छा है. कहा कि क्षेत्र में डॉक्टर, पर्सनल एवं कार्मिक प्रबंधकों व जरूरत मंद कर्मचारियों की कमी दूर करने को लेकर नोटशीट मुख्यालय भेजी जायेगी. साथ ही एसीसी सदस्यों द्वारा रखे गये सुझावों पर परियोजना, क्षेत्र व मुख्यालय स्तर से पहल करवाने का आश्वासन दिया. स्वागत भाषण एसओपी जयंत कुमार,संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने किया. बैठक में जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओ ईएण्डएम विपिन कुमार, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ विनोद कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ मोहन बाबू, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, चंदन कुमार, जेपीएन सिंह, राहुल कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व प्रदीप यादव, शैलेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे. एसीसी सदस्यों में सचिन कुमार, इकबाल अहमद, राजू स्वामी, शमसुल हक, नवीन कुमार विश्वकर्मा, पीके जयसवाल, अशोक रविदास, बालगोविंद मंडल, विजय कुमार सिंह ,नवी हुसैन आदि थे.

एसीसी सदस्यों ने उठाये ये मामले

जारंगडीह माइंस में उत्पादन से जुड़ी मशीनों की कमी, रेलवे साइडिंग में वर्षों से महिला कामगारों के लिए शौचालय की कमी, कथारा कोलियरी पिट ऑफिस के निकट लगी आरओ मशीन की मरम्मत, शौचालय की सफाई, गोविंदपुर अस्पताल में मेन पावर की कमी, क्षेत्र में चल रहे प्राइवेट छोटे, बड़े वाहन चालकों को एनआइटी के तहत वेतन भुगतान, कथारा वाशरी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ओटी एरियर एवं जारंगडीह में दो प्रतिशत पेंशन कटौती का भुगतान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें