23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, आधे घंटे बंद रहा क्रॉसिंग

चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन में लगी आग

गोइलकेरा. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन के निचले हिस्से में आग लग गयी. इंजन में लगी आग देख चालक ने ट्रेक रोक दी. गोइलकेरा के लेवल क्रॉसिंग में मालगाड़ी के रुकते ही फाटक आधे घंटे तक बंद रहा. इससे गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग की सड़क यातायात बाधित रही. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.55 बजे डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या एचएल-बीसीएन बीएक्सजे के गोइलकेरा पहुंचते ही चलती गाड़ी में रेलकर्मियों ने आगे से दूसरे नंबर के इंजन से आग और धुंआ उठते देखा. तुरंत इसकी सूचना गार्ड और क्रू मेंबर को दी गयी. इसके बाद चालक दल ने मालगाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया. इसके बाद गार्ड ने इंजन की जांच की उसे बंद कर दिया. मालगाड़ी को अगले और बैकिंग इंजन के सहारे आगे बढ़ाया गया. इसके बाद करीब 10.22 बजे रेलवे क्रॉसिंग क्लियर हो सका.

टाटानगर से आज से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनें नये साल तक रद्द रहेगी. चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास कार्य को देखते हुए पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत नेताजी सुभाष इतवारी और टाटानगर-इतवारी ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा. राउरकेला- जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगोड़ा-राउरकेला मेमू, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 29 और 30 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा. योगनगरी ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को 28 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन झारसुगोड़ा रोड संबलपुर सिटी तारचेर रोड कटक से होकर चलेगी. इसी तरह चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास के काम को देखते हुए आठ ट्रेनें आने वाले दिनों में रद्द रहेगी. टाटानगर हटिया टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 29 दिसंबर और 1 जनवरी को, बिलासपुर टाटानगर ट्रेन 28 दिसंबर और 31 दिसंबर को, टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 29 दिसंबर और 1 जनवरी को, आसनसोल टाटा आसनसोल ट्रेन 29 दिसंबर को, टाटा बरकाकाना टाटा स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर और 1 जनवरी को, झारग्राम पुरुलिया झारग्राम मेमू ट्रेन 30 दिसंबर, 1 और 2 जनवरी को, आसनसोल टाटा आसनसोल ट्रेन को 29 दिसंबर और 1 जनवरी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को पुरुलिया तक ही 30 दिसंबर और 2 जनवरी को संचालित किया जायेगा. धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को 29, 30 दिसंबर और 1 और 2 जनवरी को आद्रा तक ही चलाया जायेगा. रांची हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को 2 जनवरी को डाइवर्ट होकर कोटशिला, राजाबेरा, जामुनियातांड, आद्रा, मिदनापुर और खड़गपुर होकर संचालित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें