संवाददाता, पटना
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को सिंचाई भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई योजनाओं को समय से पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा दिये गये निर्देश पालन की मॉनीटरिंग का भी निर्देश दिया . बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधाओं के लिए जल संसाधन विभाग की 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में उपलब्ध नदी जल का अधिकतम सदुपयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा के विस्तार की योजनाओं के लिए हुए बजट आवंटन के अनुसार खर्च सुनिश्चित कराएं. समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव नवीन, बाढ़ नियंत्रण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण और सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख नंद कुमार झा, योजना एवं मॉनीटरिंग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है