23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता की हत्या में दो भाजपा नेता पकड़े गये

नंदीग्राम में आठ दिसंबर को कालीचरणपुर ग्राम पंचायत के जलपाई गांव के तृणमूल कांग्रेस नेता विष्णुपद मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने ओड़िशा से भाजपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, हल्दिया

नंदीग्राम में आठ दिसंबर को कालीचरणपुर ग्राम पंचायत के जलपाई गांव के तृणमूल कांग्रेस नेता विष्णुपद मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने ओड़िशा से भाजपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. गत शुक्रवार की रात को पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम चंदन दास और राजकुमार मंडल हैं. वे कालीचरणपुर के निवासी हैं. चंदन पूर्व मेदिनीपुर में भाजपा जिला कमेटी का सदस्य है, जबकि राजकुमार स्थानीय मंडल कमेटी का सदस्य है. तृणमूल नेता की हत्या की घटना में नंदीग्राम थाने में करीब 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के जरिये पूर्व मेदिनीपुर लाया जा रहा है. उक्त मामले को लेकर स्थानीय तृणमूल नेता बाप्पादित्य गर्ग ने आरोप लगाया कि मंडल की हत्या के पीछे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता ही शामिल हैं. उन्होंने मामले में सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मामले को लेकर आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने में व्यस्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें