13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : दामोदर और स्वर्णरेखा के उद्गम स्थलों के विकास पर सरकार ध्यान दे : सरयू

Ranchi News : सरकार को दामोदर नद के उद्गम स्थल सलगी और स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल नगड़ी पर विशेष ध्यान देकर इसका विकास करना चाहिए.

रांची. सरकार को दामोदर नद के उद्गम स्थल सलगी और स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल नगड़ी पर विशेष ध्यान देकर इसका विकास करना चाहिए. यह बातें रांची में युगांतर भारती की वार्षिक आम सभा में संरक्षक और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कही. आम सभा शनिवार को संपन्न हो गयी.

राज्य की 32 प्रतिशत आबादी शहरों में

सरयू राय ने आगे कहा कि नगड़ी को आदर्श प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित करने की नितांत आवश्यकता है. झारखंड में अब 32 प्रतिशत आबादी शहरों में रहने लगी है. उनका विरोध शहरों में लोगों के रहने से नहीं बल्कि शहरों में बढ़ रही समस्याओं का सरकारी स्तर पर समाधान नहीं होने से है. उन्होंने कहा कि शहरों के कारण नदियां गंदी हो रही हैं. उन्होंने युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण को सुझाव दिया कि युगांतर न्यूज यू-ट्यूब चैनल पर ‘‘पर्यावरण पाठशाला’’ नामक साप्ताहिक कार्यक्रम नववर्ष के बाद आरंभ करायें. इससे पहले अध्यक्ष अंशुल शरण ने संगठन की अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं की जानकारी दी. 


नये वर्ष में भी होंगे कई कार्यक्रम


अध्यक्ष अंशुल शरण ने बताया कि नगड़ी, हुंडरू, जोन्हा, मुरी, चांडिल और जमशेदपुर में 12 से 14 जनवरी के बीच स्वर्णरेखा महोत्सव का आयोजन होगा. वहीं 22 मार्च को जल दिवस, 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस, 22 मई को जैव विविधता दिवस और पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं दामोदर महोत्सव (गंगा दशहरा) का एक साथ आयोजन होगा. इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक संजय रंजन सिंह, पर्यावरणविद प्रो एमके जमुआर, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें