19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल डेकर फ्लाइओवर के रैंप के निर्माण का काम तेज

अशोक राजपथ में बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर में करगिल चौक के पास रैंप के निर्माण में तेजी आयी है.

संवाददाता,पटना अशोक राजपथ में बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर में करगिल चौक के पास रैंप के निर्माण में तेजी आयी है. डबल डेकर फलाइओवर में दूसरे तल्ले पर जाने के लिए यहां रैंप का निर्माण हो रहा है. इसके लिए मिट्टी के साथ बालू भरने का काम पूरा हो गया है. अब उसे गिट्टी डाल कर तैयार किया जायेगा. रैंप की बगल में दुकानों के नहीं हटने से काम में बाधा हो रही है, जबकि नयी दुकानें बना कर दे दी गयी है. दुकानदारों को नयी दुकानों में शिफ्ट होना है. इसके लिए दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. डबल डेकर फ्लाइओवर के फरवरी में चालू होने की संभावना को लेकर काम में तेजी लायी गयी है. इसके लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों के साथ करगिल चौक से एनआइटी तक डबल डेकर फ्लाइओवर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था.साथ ही अंजुमन इस्लामिया हॉल व साइंस कॉलेज के पास निर्माण में आनेवाली बाधा का हल निकाला गया था. पांच जगहों पर रैंप

डबल डेकर फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए पांच जगहों पर रैंप तैयार हो रहा है. पटना विश्वविद्यालय के पास रैंप का निर्माण पूरा हो चुका है. पटना कॉलेज के पास रैंप के निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. सिर्फ पिचिंग बाकी है. बीएन कॉलेज के पास रैंप का निर्माण बाकी है. पटना सायंस कॉलेज के पास मेट्रो के निर्माण को लेकर बाधा होने से इसके डिजाइन में बदलाव कर रैंप का निर्माण होना है. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि रैंप के निर्माण काम में तेजी आयी है. साथ ही सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम तेजी से हो रहा है. अंजुमन इस्लामिया हॉल व पटना सायंस कॉलेज के पास निर्माण में हो रही बाधा को मेट्रो के अधिकारियों से समन्वय कर दूर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें