8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: आवासीय भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, रांची नगर निगम करेगा कड़ी कार्रवाई

Ranchi News: रांची नगर निगम अब आवासीय भवन का व्यवसायिक इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. इसे लेकर निगम ने कई भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है.

रांची : रांची नगर निगम में आवासीय भवन का होल्डिंग टैक्स देकर भवन का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से 34 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में उक्त भवन मालिकों से कहा गया कि आपके द्वारा भवन का होल्डिंग टैक्स आवासीय के रूप में किया जाता है. लेकिन आपके भवन का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है. ऐसे में क्यों नहीं नगर निगम नगरपालिका अधिनियम के तहत आप पर कार्रवाई करें.

जुर्माना वसूलेगा निगम

अब ऐसे भवन मालिकों से रांची नगर निगम नगरपालिका अधिनियम के तहत होल्डिंग टैक्स वसूलेगा. साथ ही निर्धारित होल्डिंग टैक्स का 150 प्रतिशत जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा. जुर्माने की राशि नहीं देने पर संबंधित भवन मालिक के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के साथ भवन को भी सील किया जा सकता है.

रांची नगर निगम से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चलेगा अभियान

रांची नगर निगम द्वारा नये साल में पूरे शहर में यह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान यह देखा जायेगा कि किन-किन भवनों द्वारा आवासीय भवन का टैक्स देकर भवन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. इसमें यह भी देखा जायेगा कि किन आवासीय भवनों में किरायेदार, गोदाम, लॉज हॉस्टल व दुकान बनाकर इसे भाड़े में दे दिया गया है. फिर ऐसे सारे भवन मालिकों को नोटिस जारी होगा.

Also Read: खौफ खाते थे पलामू के अपराधी इस पूर्व IPS अधिकारी से, नेताओं को मिलने के लिए सोचना पड़ता था उनसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें