11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार

BPSC Students Protest पटना में बीपीएससी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग सबसे पहले पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. इसके बाद आज छात्र धर्म संसद लगी. इसमें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद छात्र अब पटना गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं.

BPSC Students Protest पटना के जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ साथ वाटरकैनन से पानी का बौछार कर दिया है. इससे कई छात्र के जख्मी होने की सूचना आ रही है. दरअसल, पुलिस जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन कर रहे छात्र को हटने को कह रहे थे. लेकिन छात्र सीएम से मिलने पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि जबतक सीएम से हम लोगों की मुलाकात नहीं होती है हम सड़क पर ही बैठे रहेंगे. इसके पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने की बात सामने आ रहे हैं. इसमें कुछ छात्रों के जख्मी भी होने की सूचना आ रही है.

मुख्य सचिव से मिलने से किया इंकार

पटना के गांधी मैदान से बीपीएससी अभ्यर्थियों ने अपना मार्च निकाला है. पटना पुलिस ने इनके मार्च को पटना के जेपी गोलंबर के पास पहले रोका था. लेकिन छात्र जेपी गोलंबर को पास की बैरिकेडिंग को तोड़कर डाकबंगला चौराहे की बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस मार्च में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हैं. एक सूचना आ रही है कि सरकार छात्रों के सामने मुख्य सचिव के साथ वर्ता का प्रस्ताव रखा है. लेकिन छात्रों ने उसे खारिज कर दिया है. छात्र मुख्यमंत्री से कम किसी से वार्ता करने को तैयार नहीं हैं

BPSC अभ्यर्थियों हजारों की संख्या में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे पहले छात्र संसद लगाया. इसके बाद आम सहमति के बाद छात्र पटना की सड़कों पर मार्च लेकर निकल पड़ें हैं. इनके मार्च को पटना के जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया है. बीपीएससी अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास ही धरना पर बैठ गए हैं. इनके साथ प्रशांत किशोर भी धरना पर बैठे हुे हैं.

बीपीएससी अभ्यर्थियो के द्वारा गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए मार्च निकाला गया है. जिसको लेकर डाक बंगला चौराहे पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी डाक बंगला पर तैनात है और वाटर कैनन को भी डाक बंगला पर तैनात किया गया है. जेपी गोलंबर पर ही अभी छात्रों को रोका गया है.

Bpsc 70Th Re Exam की मांग को लेकर पटना की सड़क पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थी
Bpsc students protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार 3

बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मार्च को जेपी गोलंबर के पास रोकने का पुलिस प्रशासन ने प्रयास किया है.अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंच गए हैं. वे सीएम से मिलने पर अड़े हुए हैं. उनका कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे और हमारी मांगें नहीं पूरी होतीं है, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

BPSC PROTEST BPSC अभ्यर्थियों को पटना के JP गोलंबर के पास रोक दिया गया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर भी सड़क पर धरना पर बैठ गए हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों के मार्च को CM आवास की तरफ जाने से रोका है.

प्रदर्शन कर रहे छात्र BPSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार हैं जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी.

Bpsc Students Protest 2
Bpsc students protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार 4

25 दिसंबर को भी छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज

कुछ दिनों से छात्रों का बीपीएससी को लेकर लगातार गुस्सा दिख रहा है. पिछले 11 दिनों से बीपीएससी अभ्यार्थी पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का विरोध प्रदर्शन 25 दिसंबर को भी जारी था, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई थी.

(खबर अपडेट हो रही है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें