11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है इरादा तो पहले पढ़ लें खबर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

New Year 2025 Celebration traffic advisory: दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले इस खबर को पढ़ लें. पुलिस ने नये साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी जारी की है. नये साल में घर से निकलने से पहले आप इस जरूरी खबर को पढ़ लें.

New Year 2025 Celebration traffic advisory: दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जोरदार जश्न मनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग वहां जुटते हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एक अधिकारी ने बताया कि नये साल के जश्न को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास पर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है.

कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात 8 बजे से रहेगी पाबंदी

दिल्ली पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसके अनुसार कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. इस क्षेत्र में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी का लगाया आरोप, कहा- बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है BJP

नये साल के जश्न में ये काम किया तो होगी बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की कड़ी नजर नये साल के जश्न पर होगी. नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से गाड़ी चालाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित मार्ग

मंडी हाउस
बंगाली मार्केट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर
मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग
आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग
गोल मार्केट
जीपीओ
कस्तूरबा गांधी रोड

यहां कर सकते हैं कि गाड़ी पार्क

गोल डाक खाना
आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक
कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक
डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र
आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड
कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा.
गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा.

इंडिया गेट और उसके आसपास भीड़ बढ़ने पर ये व्यवस्था लागू

पैदल यात्रियों, वाहन चालकों के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई है. पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें