12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों में होगी मॉक परीक्षा

बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर

डीएम ने की पूर्णिया लाइव क्लासेज तथा क्रैश कोर्स की समीक्षा

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया उन्नयन लाइव क्लासेज द्वारा संचालित किये जा रहे लाइव क्लासेज तथा क्रैश कोर्स की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान पाया गया कि 4 अप्रैल 2024 से 11वीं तथा 12 वीं एवं 1 जुलाई 2024 से 9 वीं तथा 10 वीं की कक्षा प्रारम्भ की गयी थी. इसके तहत 30 नवम्बर 2024 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया. पाठयक्रम पूर्ण होने के पश्चात 2 दिसंबर 2024 से 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को केंद्र में रखते हुए क्रैश कोर्स का संचालन किया जा रहा है. क्रैश कोर्स की समाप्ति के बाद सभी विद्यालयों में मॉक परीक्षा आयोजित की जायेगी जो पूर्णतया वास्तविक बोर्ड परीक्षा के यथार्थ पर आधारित होगा. परीक्षा के पश्चात जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. जिला पदाधिकारी ने सभी को कैश कोर्स के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि सबके परिश्रम से पिछली बार की तरह इस बार भी पूर्णिया जिले का इंटरमीडिट तथा मैट्रिक का परिणाम गौरवान्वित करने वाला रहेगा.

टॉप 20 छात्र एवं छात्राओं का होगा टेस्ट

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा ने बताया कि जिले के कुल 265 माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 10 वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं में से विद्यालय के केंद्र की परीक्षा के आधार पर टॉप 20 छात्र एवं छात्राओं का टेस्ट परीक्षा पुनः जनवरी के द्वितीय सप्ताह में शुरू किया जायेगा. इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में लगभग 37500 बच्चे शामिल होंगे. इनके लिए भी क्रैश कोर्स का संचालन किया गया एवं सभी कोर्स लाइव क्लास के माध्यम से पूरा किया जा चुका है. क्रैश कोर्स में संपूर्ण विषयवस्तु के साथ साथ बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी का अभ्यास भी कराया जाता है.

जिला स्तर पर उन्नयन सेल का गठन

विदित हो कि 13 अगस्त, 2024 से नीट एवं जेइइ की परीक्षा के लिए नियमित कक्षा का आयोजन अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है. साथ ही साथ उक्त प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित छात्रों को भौतिक रूप से प्रत्येक 15 दिन पर मूल्यांकन परीक्षा कराया जा रहा है.पूर्णिया लाइव क्लासेज में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 76 शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा चक्रानुक्रम में कक्षाओं का संचालन किया जाता है.लाइव क्लासेज का संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर उन्नयन सेल का गठन किया गया है.

फोटो-29 पूर्णिया 1- लाइब क्लासेस की जानकारी लेते डीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें